बसना

अश्लील गीत धार्मिक भावना को आहत करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हेतु उक्त मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

बसना। हिन्दुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम एवं श्रीहरि का नाम लेते हुए रायपुर जाबो टूरी पटाबो- जैसे छत्तीसगढ़ी अश्लील गीत के माध्यम से ना सिर्फ छत्तीसगढ़ अपितु समस्त श्रीराम एवं श्रीहरि भक्तों की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने जैसा घृणित कार्य करने वाले उक्त गीत के निर्माता निर्देशक नटराज म्यूजिक बरही के संचालक विनय वर्मा एवं अभिनेता मनमोहन सिंह ठाकुर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा किया गया.

एवं व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले तथा धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हेतु उक्त मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकताओं ने शनिवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष महेंद्र साव,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी,आकाश सेदरिया,योगेश यादव,रितेश साहू,प्रकाश साव, किशन साव, सूरज भारद्वाज, संजू यादव,निरंजन यादव,रमेश डड़सेना,कैलाश यादव,आनंद साव,आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!