किसानों की फसल बीमा की राशि दो दिनों में उनके खाते में : अंकित

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया की बागबाहरा समेत पूरे महासमुंद जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के हजारों किसानों को 2020 खरीफ की फसल बीमा की राशि प्राप्त नही हो पाई है जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ बरोड़ा,ग्रामीण बैंक आदि मे आ चुकी है ।

इस बावत कृषकों से जानकारी होने पर अंकित बागबाहरा द्वारा जिलाधीश महासमुंद महोदय को पत्र व फोन के माध्यम से जानकारी दी थी,तत्पश्चात डी डी ए महासमुंद डोंगरेजी से कई बार बात की,तत्पश्चात 2020 खरीफ फसल का बीमा किये कंपनी एग्रिकल्चर इन्सुरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यालय रायपुर जा कर पत्र व्यवहार कर व मौखिक बात की तब उनके द्वारा शीघ्र करने का आश्वाशन दिया था ।।
परंतु कुछ दिनों पूर्व एग्रिकल्चर इन्सुरेंस कंपनी ऑफ इंडिया का महासमुंद जिले का काम देख रहे कीर्ति बेहरा ने कृषकों को गलत जानकारी बताई की केंद्रीय बैंक हमें सही खाता नम्बर व आईएफसी कोड उपलब्ध नही करवा रही । इसी संदर्भ में किसानों को आ रही समस्या को देखते हुए अंकित बागबाहरा ने आज एस के जोशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि सच्चाई ये है कि बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत केंद्र शाशन के ऑनलाइन पोर्टल में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा के आईएफसी कोड UTIB0JSBR01 का पांचवा डिजिट जीरो के स्थान पर ओ उपलब्ध करवाया था जिसके कारण पैसे आने में गड़बड़ हो रही थी । इस संदर्भ में उनके द्वारा 18 अगस्त 20 को व 7 मई 2021 को पुनः स्मरण पत्र भी एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को लिख कर जीरो के स्थान पर उनके द्वारा गलत ओ प्रविष्टि को सुधार कर जीरो करने का पत्र लिखा था ।
आज पुनः बीमा कंपनी से मेरे सामने बात करने पर सुधार हो चुका है कि बात आई व आज कल में ही भुगतान की जानकारी दी गयी । अंकित ने बताया कि इस प्रकार अब कोरोना के संकट के समय 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना के लाभ मिलने के तत्काल बाद महासमुंद जिला समेत गरियाबंद, बलौदाबाजार,धमतरी,रायपुर व महासमुंद के लाखों किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल जाएगा । सभी कृषक भाइयों को बधाई ।