महासमुंद

अब पूरा प्रदेश कहेगा “भूपेश है तो भरोसा है” : अंकित

महासमुन्द। बागबाहरा ब्लॉक सनग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशश्वी माटीपुत्र मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी ने 18 वर्ष से ऊपर के समस्त छत्तीसगढ़ के निवासियों को कोरोना रोधक वैक्सीन मुफ्त में लगाने की घोषणा की जिससे उन्होंने एक बड़ी मानवता व अपने प्रदेश के निवासियों के प्रति सच्ची संवेदना का परिचय दिया है ।

अंकित बागबाहरा ने बताया कि एक ओर जब पूरा देश कोरोना की गिरफ्त में जकड़ा हुआ है वहीं छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के माध्यम से स्थिति को काबू में करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । आज छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में चौथे नंबर पर है जबकि बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्य 31 वें और 32 वें पायदान पर है । इसी प्रकार कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक पूरे प्रदेश में कुल पांच लाख चौहत्तर हजार लोग संक्रमित हुए जिसमें लगभग 4 लाख बयालीस हजार लोग कोरोना से जंग जीत चुके है और अभी एक लाख 25 हजार एक्टिव केसेस है जो कि शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे और छत्तीसगढ़ कोरोना से जंग जरूर जीतेगा ।

अंकित ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण जांच में भी छत्तीसगढ़ देश के औसत से काफी अच्छा काम कर रहा है , जहां देश में प्रति दस लाख ये औसत 1152 है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में ये औसत 1485 है और बड़े प्रदेशों में उत्तर प्रदेश मात्र 1052 टेस्ट कर रहा है और ओड़िसा मात्र 789 टेस्ट ही कर पा रहा है । तो कुल मिला के छत्तीसगढ़ राज्य जांच,इलाज और अब टीकाकरण सभी मामलों में पूरे देश में बहुत अच्छा काम कर ट्रिपल टी याने टेस्ट,ट्रीटमेंट,टीका तीनों में दिन प्रतिदिन और मजबूत हो रहा है ।

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के करोड़ों लोगों के दुआओं के हांथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और कांग्रेस सरकार के प्रति उठेंगे । मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने का फैसला करके एक बड़ा फैसला लिया है जिसकी जद में प्रदेश की लगभग 42 प्रतिशत जनता आएगी जो कि 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है जो कि लगभग 1 करोड़ से ज्यादा होगी इन लोगों को दो बार मुफ्त में टिका लगवाया जाएगा जिसकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है और अंकित ने जोर दे के कहा कि इसी लिए हम सभी दिल से कहते है कि “भूपेश है तो भरोसा है” अंकित ने माननीय मुख्यमंत्री जी को खूब सारा साधुवाद दिया है और आज रामनवमी के अवसर पर असली राम राज्य की बात को सार्थक करने वाला कदम इसे बताया है ।

Back to top button