महासमुंद

आप सभी को गणेश जी नूर दें खुशियां दे आपको संपूर्ण दें आप सभी को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मूर्तियों का गंगा जी में विसर्जनगणपति महोत्सव के समापन परकिसान नेता अशवन्त तुषार साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उन्होंने भगवान को फूल, मोदक, हल्दी-कुमकुम, रोली, पान आदि चढ़ाया श्रीफल भेंट किया गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाने से पहले भगवान गणपति की आरती की।

इस मौके पर कामना कि लोक कल्याण के लिए हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना।बप्पा आप और आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बरसाएँ और वह आपके जीवन को सुख, सद्भाव, आनंद और शांति से भर दें प्यार, खुशी प्रदान करें। आपको और आपके परिवार को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

शोभायात्रा गुडी चौक बाजार चौक घासीदास चौक ,ठाकुर दिया पारा, रामायण चौक,से बजरंग चौक, शीतला पारा ,महामाया मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, होते हुए समाप्त होगी।

इसके बाद महानदी पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। अध्यक्ष जगदीश सिंह ठाकुर, नोहर साहू सीताराम साहू ,होमेंद्र साहू, डिगेश्वर साहू, रिंकू साहू उमेश ठाकुर गोपी ठाकुर ,धनंजय ठाकुर , योगेश्वर साहू लोकेश साहू, भोला, सुरेश, रोशन, गणेश, महेश ,रामलाल, गंगादास राहुल राकेश, घनश्याम , खिलावान ओमान, चेतन, छोटेलाल ,झालाम, टीकम ,राजू, दुष्यंत अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!