देश-विदेश

रिश्वतखोर एसडीएम को मिली जमानत,16 को शादी की अनुमति, 21 फरवरी से फिर जेल

रिश्वत के आरोप में जेल में बंद एसडीएम पिंकी मीणा 16 फरवरी को विवाह रचाएंगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी एसडीएम पिंकी मीणा की शादी जज से होने वाली है। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने विवाह के लिए 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। दौसा में हाइवे बना रही कंपनी से 10 लाख की भारी भरकम रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम पिंकी 29 दिनों से जयपुर की घाटगेट जेल में बंद थीं। बुधवार रात उन्हें रिहा कर दिया गया। पिंकी की शादी 16 फरवरी को होगी, पिंकी को शादी के पांच दिन बाद यानी 21 फरवरी को जेल में सरेंडर करना होगा।

इससे पहले एसडीएम मीणा ने निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि, अब हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के 6 दिन पहले जमानत मिल गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने 13 जनवरी को हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत लेने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोपी दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत की मांग की थी।

Back to top button