मंदिर में चढ़ा इतना पैसा की 2 दिन से हो रही है गिनती

भारतीयों की भक्ति की तुलना पूरे विश्व में किसी से नहीं की जा सकती हैं। भारत दुनिया में आस्था का प्रमुख केंद्र और प्रतीक माना जाता है. इसकी वजह साफ है कि आस्था के मामले में भारतीयों की किसी और देश के लोगों से कोई तुलना नहीं की जा सकती है. लाख मुसीबतों में घिरे होने के बाद भी लोग मंदिरों में जाते हैं तो पैसे या फल-फूल-मिठाई चढ़ाना नहीं भूलते. आए दिनों मंदिरों में करोड़ों रुपए के दान का पता चलता रहता है. हाल ही में ऐसी ही एक खबर राजस्थान से भी आई है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल राजस्थान के मेवाड़ में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ श्री सांवलिया सेठ के मंदिर की दान पेटी खोली गई थी. उसके बाद जो हुआ, वह देश की सुर्खियों में छा गया. एक दिन में मंदिर के कर्मचारी करीब 6 करोड़ से ज्यादा की गिनती कर चुके हैं. लेकिन यह अभी भी जारी है. कोरोना काल में यह चौथी बार है जब मंदिर का भंडार में रिकॉर्ड तोड़ा राशि दान के रुप में प्राप्त हुई है.
श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में रखे इस दान पात्र को खोलते समय वहां मंदिर मंडल के सीईओ और जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव और दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद थे. डोनेशन पेटी में इतना चढ़ावा देखकर कई लोग अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पाए. दान पात्र में रखे रुपयों की गिनती में दो दिनों का समय लग गया और लोग थक भी गए.
एक खबर के मुताबिक पहले दिन की गिनती में करीब 6.17 करोड़ रुपए नगद राशि मिली है. वहीं 91 ग्राम सोना और 23 किलो चांदी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही कार्यालय भेंट कमरे में ऑनलाइन और नगदी की राशि 71.83 लाख बताई जा रही है. मंदिर समीति के अनुसार, गिनती में 2.80 करोड़ के 2 हजार के नोट और करीब 3 करोड 500-500 के नोट मिले हैं. जबकि 50-100 या अन्य सिक्कों से 8 बोरे भर गए हैं.