देश-विदेश

नौ साल के बच्चे की बैट से पीट-पीटकर हत्या,पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। कपकोट थाना क्षेत्र के सूपी गांव में एक युवक ने नौ वर्षीय बालक की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार सूपी गांव का रहने वाला राकेश कुमार (9) पुत्र मंगल राम 25 जनवरी की रात अपने बड़े भाई भरत कुमार (15) के साथ कमरे में बैठकर टीवी देख रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाला कैलाश राम (20) पुत्र मलक राम खिड़की के रास्ते कमरे में घुसा। उसने कमरे में रखा क्रिकेट का बैट उठाया और राकेश के सिर पर वार करने लगा। उसने लगातार चार-पांच वार किए जिससे राकेश बेहोश हो गया। भरत अपने माता-पिता को बुलाने दूसरे कमरे की ओर दौड़ा। इस दौरान आरोपी ने राकेश को उठाकर घर के अंदर रखी अटैची में डालकर बंद कर दिया और भाग गया।

माता-पिता ने पहुंचकर राकेश को अटैची से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया। हल्द्वानी ले जाते समय राकेश ने अल्मोड़ा के पास दम तोड़ दिया। राकेश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। कपकोट के थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 456 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मासूम की हत्या के बाद माता गंगा देवी सदमे में हैं।

आरोपी को राकेश का चिढ़ाना नहीं आया रास- बताया जा रहा है कि राकेश ने कुछ दिन पूर्व कैलाश को चिढ़ाया था। राकेश का चिढ़ाना ही आरोपी को नागवार गुजरा और उसने यह कदम उठा लिया। ग्रामीणों के अनुसार दो महीने पहले ही आरोपी के पिता का देहांत हुआ है। पिता की मौत के बाद से उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है। वह बात-बात पर लोगों से झगड़ा करता है। उसकी हरकतों को देखकर राकेश ने कैलाश को चिढ़ाया था। हालांकि हत्या के असल कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Back to top button