बसना

बसना वार्ड क्र.05 अम्बेडकर नगर में सतनामी समाज मनाएगा गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती होगा विभिन्न नृत्य

देशराज दास बसना : 18 दिसम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में आज सतनाम पंत के समर्थक बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाएगी । बाब घसीदास सतनामी धर्म के प्रवर्तक माने जाते हैं। बाबा घसीदास ने जाति-धर्म, समाजिक आर्थिक विसमता और शोषण को समाप्त कर आपसी सदभावना और प्रेम का संदेश दिया। बाबा घसीदास का समाधी स्थल बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी में स्थित है, यहां हर साल हजारों लोग आते हैं।

आपको बतादे की बसना सतनामी समाज प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसम्बर को वार्ड क्र.05 अम्बेडकर नगर बसना में गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती मनाई जाएगी। सतनामी समाज बसना के अध्यक्ष रमेश सूर्या, उपाध्यक्ष गौतम घृतलहरे, सचिव मनोज गहरवाल ने बताया कि गुरु घासीदास बाबा जी की वार्ड नंबर 0 1 से गुरु घासीदास चौक से रैली निकालकर वार्ड क्रमांक 5 अंबेडकरनगर में समापन होगा आपको बता दें कि रात्रि में सुआ नृत्य, रावत नृत्य, पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य,रात्रि 8:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।

गुरु घासीदास जी का जन्म- 18 दिसंबर 1756 में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन था और उनकी धर्मपत्नी का सफुरा था.

Back to top button
error: Content is protected !!