रायपुर

एक अनोखी शादी: एक युवक ने दो दुल्हनों के साथ एक ही मंडप में लिए फेरे….बांटे गए कार्डों में दोनों दुल्हनों के नाम भी छपे थे

हरिमोहन तिवारी रायपुर। प्रदेश के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में एक अनोखी शादी हुई हैl यहां एक युवक ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए हैl युवक की शादी की लिए कार्ड भी छापे गए और बांटे भी गएl इन कार्डों में दोनों दुल्हनों के नाम भी छपे थेl  मिली जानकारी के अनुसार यह शादी तीनो परिवार के लोगों की रजामंदी से हुई हैl इस शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग भी उत्साहित दिखे

टिकरालोंहगा में रहने वाले चंदू मौर्य को करंजी में रहने वाली हसीना बघेल और एरंडवाल की रहने वाली सुंदरी कश्यप से प्रेम हो गया था। चंदू दोनों के साथ रिलेशनशिप में था इसी बीच सुंदरी गर्भवती हो गई। सुंदरी को पता था कि चंदू का प्रेम हसीना से भी चल रहा है और हसीना को भी पता था कि चंदू सुंदरी के साथ रिलेशनशिप में है।
इसी बीच सुंदरी की गर्भवती होने की जानकारी तीनों के परिवार के लोगों को पता चल गई।

सुंदरी के घर वालों ने शादी का दबाव बनाया। इस पर चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद तीनों परिवार के सदस्य भी इसके लिए राजी हो गए और फिर टिकरालोहंगा में ही शादी का आयोजन हुआ। हालांकि इस शादी को लेकर दो दुल्हन और दूल्हे के परिवार की ओर से अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ एक ही मंडप में एक ही साथ सात फेरे लिये, इसके बाद गांव में रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया। जहां भोज का आयोजन किया गया था वहां दो दुल्हन और एक दूल्हे के बैठने के लिए स्टेज की व्यवस्था भी की गई थी। तीनों एक साथ एक ही स्टेज में बैठे और लोगों से शादी की बधाईयां ली।

बताया जा रहा है कि शादी के पहले ही चंदू, हसाीना और सुंदरी एक साथ बातें किया करते थे।
तीनों अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे ऐसे में एक साथ बात करने के लिए इन्होंने टेक्नाेलॉजी का सहारा लिया और मोबाइल में कांफ्रेस कॉल के जरिये बातें करते रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!