बसना

बसना: पदमपुर रोड़ को नगर पंचायत का बुलडोजर चलना शुरू

देशराज दास बसना: नगर पंचायत बसना में तालाबों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए (एनजीटी) के तहत 29 लोगों को नोटिस जारी किया गया था । तालाब पर किए गए कब्जे को हटाने के आदेश दिए गए थे।

आज तालाबों की भूमि पर दुकाने एवं मकान बनाए गए हैं, जिन्हें हटाने के लिए आज अभियान शुरू किया गया है जिस पर नगर पंचायत बसना ने पदमपुर रोड़ स्थित रामजानकी मंदिर से लगे तालाब की जमीन पर नगर पंचायत बसना ने आज बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है

उक्त कार्यवाही में एसडीएम रविराज ठाकुर, बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू,नगर पंचायत सीएमओ सूरज सिदार एवं सभी नगर पंचायत राजस्व विभाग एवम पुलिस की टीम उपस्थित हैं

बाकी की खबरआपको थोड़ी देर अपडेट की जाएगी  

Back to top button