
बसना: पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में थाना बसना में आज दिनांक 23.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर छत्तीसगढ राज्य ला रहे है कि सूचना पर सिटी ग्राउंड बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान
आरोपीगण – 1. अखिलेश देवांगन पिता जयचंद देवांगन उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं0 07 चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा, 2. कमलेश देवांगन पिता जयचंद देवांगन उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं0 07 चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 से 01. एक भूरा रंग के बैग के अंदर भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 पैकेट नमी युक्त खाकी रंग के टेप एवं प्लास्टिक झिल्ली सहीत कुल वजनी 10 किलो ग्राम किमती 200000 रुपये 02. एक काले रंग का बजाज पल्सर मो0सा0 क्रं CG 11 MB 9209 इंजन नं. DHYWHE36460 चेचिस नं. MD2A11CY5HWE31819 कीमती करीबन 30,000 रूपये, 3. दो नग कीपैड मोबाईल कीमती 1000 रूपये कुल जुमला किमती 2,31,000 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, उप निरी0 जितेन्द्र कुमार विजयवार, प्रधान आर0 कमलेश ध्रुव, आर0 हरिश साहू, सैनिक रोहित प्रधान द्वारा की गयी ।