बसना
बसना: नशा मुक्ती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा अवैध महुआ शराब रखे ओमप्रकाश सिदार को पकड़े: मामला दर्ज

बसना/भंवरपुर: दिनांक 17.09.2022 को श्रीमति संजू सिदार अध्यक्ष स्व सहायता समूह परसकोल नशा मुक्ती महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा ग्राम के ओमप्रकाश सिदार को अवैध रूप से बिक्री वास्ते शराब रखे एवं बिक्री करते पकडे है. जिसकी शिकायत थाना भंवरपुर चौकी में किये है.
संजू सिदार परसकोल की निवासी है वर्तमान में परसकोल नशा मुक्ती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है दिनांक 17.09.2022 महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अवैध रूप से हांथ भट्टी रखे गांव के ओमप्रकाश सिदार के यहां बाडी में हरा कलर के दो बाटल में करीब 04 लीटर महुआ शराब पकडे है. इस मामले पर पुलिस ने आबकारी एक्ट अपराध धारा 34(ए) अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।