रायपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली कोरबा–अमृतसर-कोरबा स्पेशल एवं कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल गाड़ियो में एक-एक अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा

रायपुर 31 दिसम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली कोरबा–अमृतसर-कोरबा स्पेशल एवं दुर्ग-भोपाल- दुर्ग स्पेशल गाड़ियो में एक – एक अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह सुविधा 08237/ 08238 कोरबा–अमृतसर-कोरबा स्पेशल स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 01/01/2021 को एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । इसी प्रकार 02252/ 02251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03/01/21 एवं 10/01/21 को एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

01 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली एवं 03 जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी

किसान आन्दोलन के फलस्वरूप दिनांक 01 जनवरी, 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 03 जनवरी, 2021 को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द रहेगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!