बसना

स्वतंत्रता दिवस में फुलझर ब्लड फाउंडेशन की एक अनोखी पहल

मोहन साव बसना. 15 अगस्त के दिन पूरे भारत देश के सभी जगहों पर धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, वही एक नई पहल और सोच को बदलने के लिए फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सभी संचालकों व सदस्यों द्वारा आज स्वैच्छिक रक्तदान की पहल करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकनाथ पटेल जी और वरिष्ठ संचालक सेतराम साहू के नई सोच में आज कई लोगो को जागरूक कर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान करवाया गया, जिसमे महासमुंद , सरायपाली, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायपुर और मध्यप्रदेश से भी लोग ऑनलाइन के माध्यम से रक्तदान किए हैं।

फाउंडेशन के मार्गदर्शक प्रवीण प्रधान जी एवं संरक्षक व वरिष्ठ संचालक उमेश प्रधान जी बताए हैं कि आगे जरूरत मंद लोगो को ब्लड के लिए कही भी भटकना न पड़े इसलिए आज यह अनोखी पहल की शुरुवात की गई है, और फाउंडेशन के महासचिव शुभम साहू जी का जन्मदिवस भी भारती हॉस्पिटल के सामर्थ ब्लड बैंक के सामने मनाया जिसमे सभी संचालक सदस्य उपस्थित थे।

और सभी संचालक के साथ बाहर से आए हुए रक्तवीर भी फाउंडेशन के माध्यम से रक्तदान किए हैं। रक्तदान करने वाले रक्तवीर योद्धाओं के नाम – सेतराम साहू , उमेश प्रधान जी, जीतेश साहू , आशीष त्रिपाठी, दुर्गेश नायक , अजीत प्रधान, पुखराज ठाकुर, परमेश्वर साहू, अजय साहू, मोतीचंद साहू, सुनील पटेल, तरुण चौहान, जयपाल वर्मा, अभेष भोई, मोरध्वज नाग, राजेश, चंद्रमणि प्रधान, इतेश साहू, निरंजन प्रधान, दुष्यंत, गुलशन, तुलसीदास, गौरीशंकर साहू, दासरथी विभार , तेजकुमार ठाकुर, सुदामा पालेश्वर, चंदन प्रधान, नवधालाल अजय, मनमोहन अजय, आदि सभी को मिलाकर आज कुल 30 यूनिट रक्तदान किया गया है।

फुलझर ब्लड फाउंडेशन के सभी संचालकों द्वारा सभी रक्तदाताओं को आभार प्रकट करते हुए सभी रक्तवीरो के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की और आगे रक्तदान के प्रति जागरूक होकर रक्तदान करने को प्रोत्साहित किया गया।।

Back to top button