गरियाबंद

बाल संरक्षण समिति ने नाबालिक की बारात निकलने से पहले रोक लगाई.. नियमो के नजरअंदाज किये जाने व लापरवाही बरतने पर 1 लाख की अर्थदंड व 2 वर्ष की कारावास का प्रावधान

हरिमोहन तिवारी रायपुर। गरियाबंद जिले के फिगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सिर्रिखुर्द में नाबालिक लड़के की शादी होने से पहले मौके पर पहुंची बाल संरक्षण टीम ने रुकवाई।ग्राम सिर्रिखुर्द खिलेस्वर साहू,पिता उत्तम साहू का विवाह फगे स्वरी साहू,पिता बिसन साहू ग्राम कुरूद पाण्डुका के साथ आज सम्पन्न होने वाला था शादी की पूरी रस्म अदायगी विगत दो दिनों से होकर आज बारात निकलने की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी।

कि अचानक गरियाबंद जिले से बाल संरक्षण समिति के टीम के पहुंचते ही ग्रामीण दहसत में आ गए ।जिला कार्यालय महिला व बाल विकाश विभाग में दूरभाष में किशी अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर पहुंची जांच दल ने मौके पर शादी कर रहे लड़के की 8 की अंकसूची की भौतिक सत्यापन किये तो मामला उजागर हुवा की अंक सूची में उल्लेख जन्म तिथि 5/2/2001 के मान से लकड़े की आयु मात्र 19 वर्ष 10 माह व 6 दिन ही हुवे है।
नियमो के तहत बाल विवाह प्रतिबद्ध अधिनियम के 2006 के तहत विवाह करने की नीयत अवधि लड़के की 21 वर्स व लड़की की 18 वर्स निर्धारित है।

नियमो के नजरअंदाज किये जाने व लापरवाही बरतने पर 1 लाख की अर्थदंड व 2 वर्ष की कारावास का प्रावधान भी सिनिश्चित किये गए है।बावजूद ग्रामीण छेत्रो में नियमो की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही।महिला व बाल विकाश विभाग द्वारा ग्रामीण छेत्रो में संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं सहित जिम्मेदार को नियमो के सख्ती पालन किये जाने निर्देशित करने फरमान जारी है बावजूद ग्रामीणों छेत्रो में आये दिन विभाग के उदाशीनता के खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

ग्रामीण उत्तम साहू लड़के की पिता से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में उल्लेखित जन्म तिथि के आधार पर शादी की तिथि निर्धारित की गई थी जिसमे लड़के को बालिग होने की पुष्टि हो रही है।वही मार्क शीट में नाबालिक है।महिला एवम बाल विकास विभाग गरियाबंद जिले के बाल संरक्षण समिति दल के जांच अधिकारी प्रेमशकर यादव व महिला बाल विभाग के सुपरवाइजर पूर्णिमा श्रीवास् ने मौके पर शादी रुकवाने पंचनामा तैयार कर परिजनों को हिदायत दी कि बालक की उम्र 21 वर्स पूर्ण किये जाने की बाद ही शादी किये जायें।व परिजनों को जिला कार्यालय बाल संरक्षण विभाग में उपस्थित होने निर्देशित किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच टिकेश साहू, विजय कंदरा भूतपूर्व सरपंच आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन सहित ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

Back to top button