महासमुंद

महासमुंद: जंगली सुअर की जाल की चपेट में आये 3 युवक

महासमुंद/ खल्लारी। ग्राम पाली थाना खल्लारी के अंतर्गत आने वाले तीन युवक शाम 7:30 बजे दिनांक आज 08-12-2020 को अपने खेत डोंगर खार में ट्यूबेल चालू करने जा रहे थे उसी समय आम रास्ते में ही जंगली सुअर की शिकार के लिए पीछे तार की चपेट में आने से तीनों युवक 10 मिनट तक होश में नहीं थे होश में आने पर तीनों युवकों ने अपने घर में सूचना दिए तो गांव के ही कुछ लोग मौका वारदात पर पहुंचकर 112 को सूचना देकर बुलाए जिसमें एक युवक मोहित कुमार दीवान पिता लोकनाथ दीवान उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया है.

जिन का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है तथा दूसरा युवक सतीश साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 21 वर्ष के शरीर में भी गंभीर चोट आया है साथ में तीसरा युवक लूकेश साहू पिता स्व.डोमेन लाल साहू को भी गंभीर चोट आया है ग्राम पाली में आए दिन विद्युत से जंगली सूअर की अवैध शिकार होता रहता है इससे पहले इस प्रकार की घटना और घटित हो गया है जिसमें गांव के ही कुछ लोग पहले सजा काट चुका है.गांव वालो ने प्रशासन से अनुरोध है कि युवक की इलाज के लिए उचित मुआवजा एवं इस प्रकार की घटना पर रोक लगाई जाए समस्त ग्रामवासी पाली

Back to top button