रायपुर

राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी, दोस्त ने दोस्त पर किया घातक हमला, राजधानी में आम होती जा रहीं चाकूबाजी की घटनाएँ

रायपुर। राजधानी फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है। आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या करने के इरादे से चाकू से गोद डाला। इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी बस्ती के अश्वनी नगर में चाकूबाजी हुई है। पुरानी बस्ती पुलिस ने मुताबिक आरोपी ने अपने ही दोस्त को चाकू मारा है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मेकाहारा अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरी ओर पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है। चाकूबाजी की वारदात से अश्वनी नगर इलाके में सनसनी फैल गई। रहवासियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते यह वारदात हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित महीने भर में ही हत्या की 18 वारदातें- नशे के चलते रायपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। महज महीने भर में ही हत्या की 18 वारदातें हुई हैं। दूसरी ओर मंगलवार को सामने आए हत्या के एक वीडियो ने ये बता दिया कि शहर के बदमाशों में पुलिस और कानून का डर खत्म हो चुका है। कैसे राजधानी के बोरियाकला इलाके में एक नाबालिग को बदमाश ने चाकु से गोद डाला और उसके साथी इस खूनी वारदात का वीडियो बनाते रहे। इसमें कोई शक नहीं की हत्यारा नशे में धुत है और नशे में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। जाहिर है

Back to top button