बसना

बसना: टाटा सफारी की ठोकर से सायकल चालक को लगी गंभीर चोट

बसना: योगेश्वर नायक बताया की वह ग्राम जगदीशपुर का निवासी है। जो दिनांक 05.01.2023 को वह जगदीशपुर ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच देख रहा था तभी करीब 12:30 बजे उसका दोस्त लोकनाथ उसे फोन कर बताया कि तुम्हारे पिताजी शत्रुघन नायक घर से निकलकर सायकल में ग्राम बोईरडीह तरफ जा रहे थे तभी पेट्रोल पम्प जगदीशपुर के पास बसना की ओर से आ रही टाटा सफारी क्र0 CG06 GL 9944 का चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है।

तब वह पेट्रोल पम्प के पास जाकर देखा तब उसके पिताजी को अस्पताल ले गये थे तब वह सेवा भवन अस्पताल जगदीशपुर में जाकर देखा तो उसके पिताजी के सिर के पीछे, पीठ में, कमर में, बांया पैर, बांया हाथ में चोटें आई है । टाटा सफारी क्र0 CG06 GL 9944 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है । वह बताया की इस घटना को वहां पर उपस्थित लोकनाथ और बालकुंद देव देखे हैं।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button