
महासमुंद/खल्लारी: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंम्बुरकर साहू के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के द्वारा थाना खल्लारी के अपराध क्रमांक से 105/22 धारा 376(3)भादवि एवं पोस्को धारा 4,6 के
आरोपी पंकज साहू पिता यादराम साहू उम्र 18 सकिन हिच्छा थाना खल्लारी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में खल्लारी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, उप निरीक्षक विनोद नेताम,प्रआर माधव यादव, महेन्द्र यादव , शशि साहू, हेमलता साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।