उत्तरप्रदेश

फिल्मी अंदाज : प्यार में धोखा खाने पर 125 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ी ‘बसंती’ प्रेमी हुआ गिरफ्तार

युवक अपने वादे से मुकर गया, जिससे परेशान हो महिला पानी टंकी में चढ़ गई और इंसाफ की मांग करने लगी.

नेशनल डेस्क हिमाचल। प्रेमी द्वारा प्यार में धोखा दिए जाने से नाराज एक प्रेमिका इंसाफ मांगने का ऐसा तरीका अपनाया, जिसने हिन्दी की सुपरहिट फिल्म शोले की याद दिला दी। बस अंतर था को केवल इतना कि फिल्म शोले में बसंती के प्यार में पागल वीरू (धर्मेंद्र) एक पानी की टंकी में चढ़ जाता है। यहां प्यार में युवक से धोखा खाए एक लड़की पानी टंकी में चढ़ जाती है और लोगों से इंसाफ मांगती है, इंसाफ नहीं मिलने पर पानी टंकी से कूदकर अपनी जान देने की बात कहती है।

मामला हिमाचल के सिरमौर जिले के पावंटा क्षेत्र के माजरा पुलिस थाने के एक गांव का है। जहां महिला प्यार में धोखा खाने के बाद 125 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गई और वहां से वह इंसाफ दिलाने की बात कहते हुए यह धमकी भी देती जा रही थी, कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह पानी टंकी से नीचे कूदकर अपनी जान दे देगी। महिला की इस हरकत से डरे लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन पानी टंकी पर चढ़ी महिला बार-बार यही कहती रही कि मुझे इंसाफ दिलाओ नहीं तो वह पानी टंकी से कूदकर अपनी जान दे देगी। पुलिस के काफी मान-मनउव्वल के बाद किसी तरफ समझा-बुझाकर महिला को पानी टंकी से नीचे उतारा गया। इस घटना की कइयों ने वीडियों भी बनाकर वायरल कर दिया।

थाने में मामला दर्ज
महिला ने थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रार्थियां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लिव इन रिलेशन में युवक के साथ रह रही थी महिला
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि यह महिला दो बच्चों और अपने पति को छोड़कर प्रेमी युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। महिला का कहना है कि युवक को उसने 60 हजार रुपए भी दिए थे। युवक ने उसे भरोसा दिलाया था कि पति से तलाक लेने के बाद वह उसे रख लेगा, लेकिन अब युवक अपने वादे से मुकर गया, जिससे परेशान हो महिला पानी टंकी में चढ़ गई और इंसाफ की मांग करने लगी।

Back to top button
error: Content is protected !!