बसना
बसना: मॉर्निंग वॉक करने गए दो व्यक्तियों को कार ने मारी ठोकर , दोनों व्यक्तियों की हुई मौत

बसना: पुलिस को बताया गया की दिनांक 07.11.2022 के प्रातः 6 बजे को रोशन निषाद एवं देवलाल सेन सुबह रोड तरफ दौडने गए थे तभी बसना तरफ से आ रही वाहन कार क्रमांक सी.जी. 07 ए.व्ही. 0251 के चालक द्वारा दिनांक 07.11.2022 के प्रातः 06:00 बजे को बोहारपार चौक के कुछ पहले बसना तरफ से सरायपाली की ओर जाते समय कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर रोशन निषाद एवं देवलाल सेन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोनों व्यक्ति के सिर एवं बदन में गंभीर चोट लगने से दिनांक 07.11.2022 को रोशन निषाद का मृत्यु हो गया तथा देवलाल सेन का रायपुर में उपचार दौरान दिनांक 10.11.2022 को मृत्यु हो गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।