गरियाबंद

विकासखंड मुख्यालय में पत्रकार युवाओं ने याद किया महान स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान को

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद। मैनपुर मे संद्भावना मंच द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा एवं भारत माता के सच्चे सपूत अशफाक उल्ला खान के जयंती पर याद किया गया|इस दौरान सद्भावना मंच के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा देश की आजादी मे महान स्वतंत्रता सेनानी अशफाक उल्ला खान के योगदान को नहीं भूला जा सकता आज के युवाओ को उनके बताये रास्तो पर चलने की जरूरत है.

इस मौके पर सद्भावना मंच के संस्थापक शेख हसन खान, संद्भावना मंच के संरक्षक मनोहर राजपूत, अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, नोकेलाल ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन, अयुब रजा, गौरव बाम्बोड़े, त्रिभुवन पटेल, कांग्रेस जिला महामंत्री गुलाम मेमन, जगदीश नागेश, सुनील बाम्बोड़े, मनीष पटेल, टंकेश बघेल, प्रकाश पटेल, डोमेश पटेल व नगर के युवा उपस्थित थे।

Back to top button