महासमुंद जिले के अंचल के कलाकारों को मिलने लगा अब छत्तीसगढ़ी एलबम बनाने का मंच

महासमुंद 13 सितम्बर। अंचल के कलाकारों को मिलने लगा अब मंच क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिलने के कारण अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाते ऐसे में sg FIlms भगत देवरी के बैनर तले विभिन्न लघु फिल्म एल्बम के माध्यम से अंचल के कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है.
हाल ही में भंवरपुर संतपाली मामा भाचा डोगर और अनेकों जगह पर छत्तीसगढ़ी करमा गाना तोर दीवाना घूमे तोर पारा जिसे अपने शुमधुर स्वर में सजाएं हैं सिंगर रोहित चौहान जिसे sg films यूट्यूब चैनल में रिलीज किया जाएगा.
शूटिंग करने पहुंचे निर्माता-निर्देशक सहदेव साहू ने बताया कि अंचल में प्रतिभा जो गायन नृत्य अभिनय वादन व अन्य कलाकारों में पारंगत हैं लेकिन सही मंच नहीं मिलने से प्रतिभा छुप रही है इसलिए वे सभी कलाकारों को एकजुट करके उन्हें आगे बढ़ाने की प्रयासरत हैं sg FIlms में गायक – रोहित चौहान,कलाकार – युवराज,श्रेया,निर्माता-निर्देशक – सहदेव साहू कोरियोग्राफर – श्रवण साहू,कैमरामैन – सहदेव साहू , अजय जोशी सहकलाकार – विकाश, मंजय, धनुजय, खिलेश, गोल्डी, किशन, गोविंदा, कुलदीप, दिनेश साहू, अमरदास साहू शामिल रहे.