महासमुंद

कसहीबहारा ग्राम में गाड़ी रोक कर टैक्स मांगा, नही देने पर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस से शिकायत पर पुलिस जवाब देने पर बचती रही

महासमुंद/पिथौरा। ढांक टोल प्लाजा से सटे हुय एक ग्राम में सेवा शुल्क के नाम से राहगीरों से जबरन अवैध वसूली, पैसे नही देने पर ग्रामीणों ने की पिटाई की शिकायत,112 से भी कोई मदद नही मिली, पुलिस का रवैय्या भी ढीला।

ढांक टोल प्लाज़ा से लगे ग्राम कसहीबहरा में अवैध वसूली की लगातार शिकायत महीनों से मिल रही थी, वही कार्यवाही न होने से वसूलीकर्ता राहगीरों से बदसुलूकी व मारपीट पर उतर आए है।शिकायतकर्ता किसन साहू व लोकेश सिन्हा ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हमलोग अपनी वाहन क्रमांक CG063974 से ग्राम सोनासिल्ली के गुरुकुल विद्यालय की ओर जा रहे थे.

उसी बीच हमारे वाहन को बीच रास्ते मे रोककर एक व्यक्ति अपने हेलमेट से वाहन को क्षति पहुचाने लगा,3-4 लोग ओर आ गए और 50 रुपये टैक्स देने को कहा ओर गाली-गलौच करते हुए मारने लगे, आरोपी व अन्य 3 साथियों ने दोनी प्रार्थियों को बुरी तरह मारा, ओर कहा कि गांव की ओर आने से टैक्स देना पड़ेगा।

आवेदक किसन साहू को गले व सिर में गंभीर चोट आयी है ,मामले के बाद आवेदक किसन साहू व लोकेश सिन्हा ने पिथौरा थाना में आकर मारपीट व लूट की शिकायत दर्ज कराई, वही पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है, बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक महासमुन्द से की गई है

आवदेक किसन साहु ने बताया मारपीट के दौरान 112 में कॉल किया गया घटना की जानकारी दी गयी लेकिन 112 से कोई मदद नही मिला

Back to top button