बसना
बसना : 14 जून को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वधान में बसना अग्रसेन भवन में लर्निंग लाइसेंस,एवं रक्तदान शिविर का किया जायेगा

देशराज दास बसना : मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालक के लिये चालक लाइसेंस धारित करने हेतुबसना अग्रसेन भवन में में लर्निंग लाइसेंस हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक समिति ने बताया कि शिविर में लर्निंग लाइसेंस आवेदन के लिए 550रु लाइसेंस शुल्क साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।
ड्राइविंग लाइसेंस शिविर
14 जून 2024, शुक्रवार
समय – प्रातः 11.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक
स्थान – श्री अग्रसेन भवन बसना
नोट – लाइसेंस बनवाने हेतु
1. आधार कार्ड
2. जन्म प्रमाण पत्र
(लर्निंग लाइसेंस हेतु )
3. एक पासपोर्ट साइज फोटो
4.550 रु लाइसेंस शुल्क साथ में लेकर आवे ।
संपर्क करें: 8518061620, 7777885569, 8962210054