महासमुंद
थाने के बाजू से अककॉउंटेंट का मोटरसाइकिल पार, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया

महासमुंद/पिथौरा। कर्मचारी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 8 निवासी हेमंत पिम्पलकर ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार को सुबह अपनी मोटर साइकिल पैसन प्रो CG04 HM 2300 को मुख्य चौक में दत्ता डोसा दुकान के पास खड़े कर अपने निजी कार्य हेतु बलौदाबाजार गया था.
शाम करीब 7 बजे वापस आने पर मोटर साइकिल किसी ने पार कर लिया था, आसपास पतासाजी करने से भी कोई जानकारी नही मिलने से प्रार्थी ने थाना आकर जानकरी दी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 154 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय हो कि नगर में अपराध बढ़ गए है चोरो के हौसले बुलंद है.