महासमुंद
राजस्व एवम शिक्षा विभाग के सार्थक पहल करते हुए स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र जारी कर घर-घर पहुँच वितरण

गौरी साव पिता रेशम लाल साव ग्राम अरेकेल को जाती प्रमाण पत्र देते शिक्षक
महासमुंद/बसना 03 सितम्बर।कलेक्टर महासमुन्द कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में बसना राजस्व तहसीलदार ललिता भगत एवम उनके टीम व शिक्षा विभाग के सार्थक पहल करते हुए स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र जारी कर घर पहुँच सेवा दी जा रही है।अब किसी भी बच्चो को जाती प्रमाण पत्र लिए भटकना नहीं पड़ेगा
किरण यादव पिता रामजी यादव वार्ड 14 आदर्श नगर बसना को जाती प्रमाण पत्र देते शिक्षक