सांकरा: खाद संकट से नाराज़ किसान,सांकरा में सड़क पर उतरे – मोक्ष प्रधान बोले, ‘किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं’

देशराज दास सांकरा। क्षेत्र में यूरिया की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने सांकरा में चक्का जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
चक्का जाम कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने किसानों की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि लगातार मांग और ज्ञापन देने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराना किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने साफ कहा कि किसानों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि किसानों ने 25 अगस्त को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था, जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि अगर 29 अगस्त तक समिति में खाद उपलब्ध नहीं होती, तो 1 सितंबर को चक्का जाम किया जाएगा। समय सीमा बीत जाने के बावजूद खाद नहीं पहुंचा, जिसके चलते किसानों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा।
किसानों का कहना है कि खेती के इस समय में खाद की कमी उनकी फसल और मेहनत दोनों पर भारी पड़ रही है। वहीं आंदोलन में शामिल जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।