फेसबुक फ्रॉड: PWD इंजीनियर बन युवती से रचाया प्यार, एक्सीडेंट का ड्रामा रचकर ₹7.35 लाख की ठगी

डोंगरगढ़। सोशल मीडिया के जरिए प्यार, वादे और भरोसे की आड़ में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ में सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) का इंजीनियर बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर इलाज के नाम पर 7 लाख 35 हजार रुपये ऐंठ लिए।
आरोपी की पहचान तखतपुर, बिलासपुर निवासी जयप्रकाश बघेल के रूप में हुई है, जिसने फेसबुक के माध्यम से युवती से संपर्क किया और धीरे-धीरे शादी के वादों के साथ रिश्ता गहरा किया। युवती के परिवार से भी मुलाकात कर उसने भरोसा जीत लिया।
कुछ समय बाद आरोपी ने खुद के एक्सीडेंट की कहानी गढ़ी और इलाज के लिए पैसे की तत्काल जरूरत बताई। युवती ने विश्वास में आकर किश्तों में ₹7.35 लाख डिजिटल माध्यमों से ट्रांसफर कर दिए।
पैसे मिलते ही आरोपी ने दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे युवती को संदेह हुआ। जब उसने स्वयं जांच की, तब सच्चाई सामने आई कि जयप्रकाश न तो इंजीनियर है और न ही किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है। साथ ही, वह रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पहले से ही एक ठगी के मामले में फरार था।
डोंगरगढ़ पुलिस ने तकनीकी जांच और बैंक लेन-देन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 379/2025 के तहत BNS की धारा 318(4) में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।