बसना

तहसील साहू समाज फुलझर अंचल बसना के सामुदायिक भवन का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

1 सितंबर 2024 बसना – विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शनिवार को बसना विधानसभा के ग्राम बोहारपार में कर्मा माता मंदिर निर्माण स्थल के पास तहसील साहू समाज फुलझर अंचल बसना के 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामाजिक भवन एवं 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले महतारी सदन का परंपरा अनुसार विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहू (तेली) समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी और साहू (तेली) समाज के लोगों ने भी विधायक को मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज साहू (तेली) समाज के लिए सामाजिक भवन एवं महतारी सदन का भूमिपूजन कर्मा माता मंदिर निर्माण स्थल पर किया गया।यह भवन समाज के लोगों के लिए सरकार का उपहार स्वरूप है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के साथ समाज के दुःख सुख और बेटे बेटियों के शैक्षणिक कार्यक्रमों व विवाह कार्यक्रमों में इन भावनाओं का उपयोग इस बात का गवाह बनेगा।
तहसील साहू समाज बसना अध्यक्ष पंकज साव ने धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समाज को दी गई भव्यता से कई सामाजिक आयोजन इस भवन में होंगे जिसका प्रत्यक्ष लाभ समाज को मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज जिलाध्यक्ष धरमदास साहू, जिला महामंत्री नोहरदास साहू, तहसील बसना साहू संघ अध्यक्ष पंकज साव, ललित साव कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ साव,तहसील पिथौरा कार्यकारिणी अध्यक्ष हीराराम साहू, बरोली परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल साव, रीकोकला परिक्षेत्र अध्यक्ष बिरेंद्र साव, जनपद सदस्य जगजीत अग्रवाल, साजापाली परिक्षेत्र अध्यक्ष ताराचंद साहू, सांकरा परिक्षेत्र अध्यक्ष महेन्द्र साव, भंवरपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष अजीव साव, टिकेश्वर साहू अध्यक्ष कर्मा माता मंदिर, स्वराज साव,भूमिलाल साव बाबूलाल साव उपेंद्र साव, श्रीमती दशमोती साव, दिलीप साव, चमरा, कमल साव, मकरध्वज साव, ललित साव, पदुम साव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!