बसना

शासकीय कार्य मे बाधा पहुँचाया,अंकेक्षणो ने पुलिस थाना में किया शिकायत

बसना।बंसूला ग्राम में शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाते हुए ,अभद्र व्यवाहार गाली गलौच का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस थाना में दिए शिकायत पत्र अनुसार जिला पंचायत महासमुंद कलेक्टर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बंसूला में 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2021 तक बंसूला ग्राम पंचायत में रुककर सर्वे कार्य किया जाना था तथा घर घर एम आई एस किया जाना था ब्लाक समाजिक अंकेक्षण प्रदाता ग्रामीण स्तर पर पीड़िता दुलेश्वरी खूंटे,निर्मला पारेश्वर, मीरा पारेश्वर ,अनिता पालेश्वर,का एक दल गाँव के लिए चयनित हुआ था,करीबन शाम चार बजे शासकीय कार्य एम आई एस के दौरान जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 के जनपद सदस्य पति मनोज अग्रवाल ,तुलसी दास साव, नीलेश पटेल,राजकुमार उर्फ राजू साव,चन्दन सिंह चौहान,पिरित साव के द्वारा टीम का रास्ता रोका गया

कार्य करने नही दिया गया,तथा अंकेक्षण महिला कर्मचारियों को अश्लील गाली गलौच करते हुए जनपद सदस्य पति मनोज अग्रवाल द्वारा उनके शासकीय दस्तावेजो को छीनकर ले जाते हुए मैं कौन हूं जानते हो तुमलोग कहकरपूरे दल को धमकी देते हुए तुम लोगो को सर्वे के लिए कौनआदेश दियाकहकर आडिटर टीम और महिला रोजगार सहायक पदमा साव को जोर जोर से मा बहन का अश्लील गाली गलौज देने शुरु कर दिया और रोजगार सहायक को तेरा काम चलने नही दूंगा

और रास्ते से गुजरने भी नही दूंगा बोला गया।थाना प्रभारी से पीड़ित पक्षो ने प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज किया गया।

गांव में सीसी सड़क बनाने के दौरान लड़ाई झगड़ा कर कार्य को रुकवाया गया है हमारे विरुद्ध किये गए शिकायतों में कई फर्जी हस्ताक्षर दवाब में हस्ताक्षर गलत जानकारी देकर कार्यवाही करना पाया जा रहा है इन लोगो द्वारा गाँव मे किसी प्रकार का शासकीय कार्य नही करने का धमकी दिया जा रहा है तथा इन्ही के द्वारा अंकेक्षणो से गाली गलौच करने और साशकीय कार्य पर बाधा पहुचाया जा रहा है

~श्रीमती रजनी जनमजय साव
सरपंच
ग्राम पंचायत बंसूला
—–

Back to top button
error: Content is protected !!