सरायपाली

सरायपाली: एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुन्डा की सुमन चौधरी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन

सरस्वती शिशु मंदिर बसना की प्रियांजली बर्गे का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ

सरायपाली: विकासखंड के ग्राम अर्जुंडा के एकलव्य इंग्लिश स्कूल से प्रतिवर्ष कई विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के लिए चयन होता है। इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भी अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए कुल 17 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है जबकि विद्यार्थियों का ऑफलाइन क्लास के बजाय ऑनलाइन क्लास ज्यादा हुआ है।

नवोदय विद्यालय हेतु कक्षा छठवीं के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों में धानी पटेल, कुणाल नर्मदा, आर्यन ग्वाल, लीना यादव, कामना भोई, दीपक विभार, पीयूष चौधरी, लिलीमा सिदार, आयुष प्रधान, स्वप्निल बारिक, अंशु कंवर, अभ्युदय कर, मनीषा चौधरी, सुमन चौधरी, भावना भोई, तुषार चौधरी एवम एकांश साहू।
इन्हीं विद्यार्थियों में से सुमन चौधरी ने पूरे जिले में चौथा स्थान व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल, गुरुजन, माता पिता व पुरे सराईपाली अंचल को गौरवान्वित किया है।

इन विद्यार्थियों को एकलव्य शाला परिवार के संचालक डॉक्टर भीमेंद्र सिंह भास्कर प्रिंसिपल जी.बी.बारिक,आर. के. नायक सहित सभी शिक्षकों की ओर से शुभकामनाएं दी गई है।

इस संबंध में एकलव्य इंग्लिश स्कूल के संचालक डॉ भीमेन्द्र सिंह भास्कर से चर्चा करने के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे संस्था द्वारा शुरुआत से ही क्षेत्र के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल हेतु तैयारी करवाई जाती है जिसमें हमारे शिक्षक साथियों द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है, साथ ही विद्यार्थियों का लगन भी है पढ़ाई में जिसका परिणाम आपके सामने है।

ये भी पढ़े: मूत्र रोग एवं पथरी का प्रतिदिन 100% सुरक्षित एवं सफल ऑपरेशन किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.तुषार दानी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क करें 8461811000,7773086100,7770868473

ये भी पढ़े: सरायपाली मीरा साड़ी सेंटर में होलसेलर- बेडशीट,थ्रीडी बेडशीट, गद्दा, तकिया एवं चिल्लर में हर प्रकार के यूनिफार्म के निर्माता लिमिटेड स्टॉक मिंक कंबल मात्र ₹180 किलो में प्राप्त करें मो.9981229933

वही बसना सरस्वती शिशु मंदिर अरेकेल मार्ग से जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रियांजली बर्गे पिता श्री सहदेव बर्गे ग्राम अरेकेल का चयन हुआ है| ज्ञात हो कि सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना की एक शाखा अरेकेल मे भी संचालित है जिसमे कक्षा अरुण से पंचम तक की कक्षाएँ संचालित है|इस शाखा में कुल 170 बच्चे अध्ययनरत हैं.

 प्रियांजली बर्गे के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर अध्यक्ष धनेश्वर साहू, सचिव रामचंद्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रघुवीर श्रीवास्तव,प्राचार्य रमेश कर, प्रधानाचार्य पोखराज पटेल समिती के सभी पदाधिकारी एवं समस्त आचार्यो के द्वारा प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए पुष्पांजली के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Back to top button
error: Content is protected !!