प्राथमिक शाला नवागांव में योग दिवस का आयोजन, बच्चे और पालक हुए शामिल,एस एम सी अध्यक्ष पूरन लाल निषाद ने कहा “बच्चे रोज ध्यान जरूर लगाएं”

पटेवा : प्राथमिक शाला नवागांव संकुल पटेवा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर योग करवाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के साथ बच्चे और पालक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम राज्यगीत करवाते हुए योग की शुरुआत की गई। बच्चों के लिए कर सकने योग्य सरल योग में बच्चों को शामिल किया गया। साथ ही पालक और शिक्षक द्वारा कुछ सामान्य योग और प्राणायाम करते हुए बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चे इसमें बहुत मजा लेते हुए भाग लिए।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन लाल निषाद ने बच्चों से कहा कि रोज सुबह और रात को ध्यान जरूर लगाएं, इससे याददास्त बढ़ती है और मन शांत रहता है। संस्था के प्रधान पाठक मुकेश साहू ने कहा कि योग को हम अपनी दैनिक जीवन में शामिल कर स्वयं को अनेक रोगों से दूर रख सकते हैं। शिक्षक योगेश निर्मलकर ने योग करवाते हुए यह भी बताया कि जिस तरह से योग में कुछ नियम होते हैं
जिसके पालन से हमें सर्वाधिक लाभ होता है, उसी तरह सीखने के क्रम में भी हमें योग की तरह कुछ नियमों का पालन कर बहुत सारी अच्छी बातें सीख सकते हैं। इसके लिए योग में ध्यान से काफी लाभ मिलता है। योग दिवस में बच्चों के साथ शिक्षक आशीष कुमार ध्रुव, अमृत लाल निषाद, नंदकुमार कोसरे, पालक लीला बाई निषाद, उषा साहू, पुनिया यादव, खेमलाल सिन्हा, ज्ञान सिंह नागवंशी, डिगेश ध्रुव, मंगलीन निषाद, मानसिंह सिन्हा उपस्थित रहे।