बसना

बसना: बंसूला में कलश यात्रा के साथ किया गया दुर्गा माता की भव्य मूर्ति की स्थापना

बसना: आज से बंसूला ग्राम में शारदीय नवरात्रि धूमधाम शुरू हो गए हैं, जहां पर 9 दिनों तक मां शक्ति की आराधना की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि जन्मजय साव और भाजपा मंडल मंत्री नरेन्द्र यादव ने बताया कि इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर को है। आज से बंसूला ग्राम में कलश यात्रा के साथ दुर्गा माता का भव्य मूर्ति स्थापना किया जाएगा।

शारदीय नवरात्रि के नौ दिन आस्था और भक्ति के साथ ग्रामवासी माता का सेवा करते हैं, और मनोवांछित फल पाते हैं।शास्त्रों की मान्यता है कि देवी इन नौ दिनों में पृथ्वी पर आकर अपने भक्तों को मनोवांछित फल देती हैं, इसलिए नवरात्रि माता भगवती की साधना का श्रेष्ठ समय होता है। नवरात्री के पावन पर्व पर गांव में कई विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन्म जय साव, नरेन्द्र यादव, तुषार साव, कमलेश अग्रवाल, दुलामणि सिदार, अजय बेलदार, रोहित साव, उमेश साव, मयंक अग्रवाल, मोंटू साहू, विवेक साव, हेमप्रकाश साव, खेमराज साव, विजय साहू, भारत साव, चंदन अग्रवाल मिथिलेश साव एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!