महासमुंद

महासमुंद: नर्रा में पुलिस चौकी की मांग :अंकित

महासमुंद/बागबाहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने नर्रा में विगत सात आठ सालों से हो रही शराब की अवैध बिक्री व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व लगातार उस रास्ते का उपयोग अवैध कार्यों व शाशन को राजस्व की हानि पहुंचाने के साथ साथ कृषि उपज की भी अवैध आवाजाही के लिए होता है ।

साथ ही हाल ही में शराब के अवैध विक्रेताओं के बढ़ते हौसले के कारण उनके साथ हाल में घटित घटना पश्चात गाँव का माहौल भी दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है इसके स्थायी हल के लिए वहां पर एक स्थायी पुलिस चौकी की मांग अंकित बागबाहरा ने महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर से मिल कर की है जिस पर उन्होंने भी सहमति दी है ।

Back to top button
error: Content is protected !!