बसना
बसना: गायत्री परिवार की सहमति से बसना में पहली बार हुआ नेत्रदान

बसना: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अगुवाई में श्रीमती लक्ष्मणा दुबे जी का हुआ नेत्रदान नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए श्रीमती लक्ष्मणा दुबे जी ने पहले नेत्रदान की इच्छा जाहिर की थी उनके मरणोपरांत उनकी बेटे संदीप होता और गायत्री परिवार की सहमति से नेत्रदान किया गया यह कार्य अग्रवाल नर्सिंग होम एवं अरविंदो नेत्रालय एवं विद्यासागर रात्रे गवर्नमेंट हॉस्पिटल के सहयोग हुआ ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे.