महासमुंद

शिक्षित जागरूक और अनुभवी सरपंच के विकास कार्यों का पूरे गांव में हो रही है प्रशंसा

महासमुंद/बसना 17 अगस्त। किसी भी सुंदर गांव की पहचान वहां के सक्रिय सरपंच-पंचों के रचनात्मक विकास कार्यों से होती है।पहली बार ऐसा हुआ है कि कुछ ही महीनों के अंदर गाँवो के जनताओ द्वारा वर्तमान सरपंच श्रीमती रजनी जन्मजय साव और पंचो के कार्यो की प्रशंसा करते उनके मुंह नही थक रही है,गाँवो के बच्चे बूढ़े महिला युवाओ द्वारा निर्भीक होकर बंसुला के पंच सरपंच के समक्ष अपने गाँवो के विकास और रचनात्मक कार्यो के योजनाओं को साझा कर रहे हैं और पलक झपकते ही सप्ताह के भीतर विभिन शासकीय योजनाओं द्वारा उनका मनचाहा जनहित कार्य संपन्न होते आ रहे हैं।

बंसुला पँचायत के नये कार्यकाल से विभिन्न वार्डो में नल जल सेवा,स्ट्रीट लाइट अविरल मिल रही है वहीं सामाजिक और निजी समस्याओ को भी वर्तमान सरपंच और पंचो और उनके प्रतिनिधियो द्वारा लगातार वार्डो की दौरा कर समस्याओं का निराकरण कर रहें हैं।

बंसुला के वार्डों की जनताओ द्वारा उत्तम उम्मीदवार का चयन कर और मतदान कर अपने वार्डो को स्वच्छ,सुन्दर और हाईटेक बनाने का जो सपना बिगत कई वर्षों से देख रही थी आज वही जनताओ के आँखों के सामने पलक झपकते हुए किसी जादू की छड़ी के समान कार्य होते हुए देखकर बंसुला पंच सरपंच की तारीफ करते फुले नही समा रही है।

इसी क्रम में16 अगस्त 2020  रविवार को बंसुला में भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की द्वितीय पुण्यतिथि के आयोजन में मुख्य रूप से महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहूजी,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी बसना मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी सहित बंसुला के सभी वार्ड पंच और जनता उपस्थित हुए जिसमे ग्राम पंचायत के प्रत्येक गली खोल को हरा भरा करने हेतु अशोक वृक्ष का वृक्षारोपण और गांव में बने नव निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किये।

बंसुला ग्राम पंचायत को स्वच्छ निर्मल एवम आदर्श ग्राम बनाने हेतु बसना के पूर्व विधायक एवम वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को बंसुला गांव की भाजपा पार्टी की तरफ से प्रभारी बनाया गया जिनके द्वारा बंसुला गांव में कई वीकास कार्यो हेतु केंद्र सरकार तक ज्ञापन सौप कर समस्त कार्यो को पूरा कराने हेतु हमेसा ततपर रहेंगी

Back to top button