महासमुंद/सरायपाली: संगीतमय श्रीमद भागवत कथा तुलसी वर्षा, महाआरती एवं महाप्रसाद भण्डारें के साथ समापन हुआ

महासमुंद/सरायपाली। नगर के अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार 19 मार्च से प्रारंभ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार 26 मार्च को तुलसी वर्षा, महाआरती एवं महाप्रसाद भण्डारें के साथ समापन हुआ।
कोरोनो को लेकर प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए कथा का समापन किया गया। महाप्रसाद को लोगो के बीच टिफिन के माध्यम से कार्यक्रम आयोजक संतोषी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा पंहुचाया गया। समापन के पूर्व संध्या में कृष्ण-सुदामा चरित्र का कथा वाचक सुश्री प्रियंका त्रिपाठी द्वारा वाचन किया गया।
संगीतमय भजनों के साथ कृष्ण सुदामा के मिलन को मनमोहक ढंग से कलाकार संस्कार त्रिपाठी व दशमूल वैष्णव ने प्रस्तुत किया। मालूम हो कि सात दिनो तक चले इस श्रीमद भागवत कथा के दौरान उपस्थितजन कथा श्रवण कर प्रभु की भक्ति रस में रमे रहे। मां संतोषी मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में समिति के सदस्य रोजाना सेवा दे रहे है।
समिति के सदस्य मनोज जैन, सनोज अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, बीरेश गुप्ता, नवल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सौरभ गोयल, आनंद अग्रवाल सहित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय सांवडिया सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य मदनलाल अग्रवाल ने समापन अवसर पर आचार्य पं. सुभाष त्रिपाठी एवं आचार्य पं. पद्मलोचन त्रिपाठी सहित उनके सहयोगियों का आभार जताया। समापन अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला के सहायक मैनजेर श्रीपति को भी भागवत कथा के दौरान संपूर्ण व्यवस्था में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।