अपराधबसना

बसना: मुखबीर के सूचना पर ग्राम पिलवापाली में लक्ष्मीप्रसाद कोसरिया को 08 लीटर महुआ शराब के साथ बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बसना: दिनांक 16.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पिलवापाली में लक्ष्मीप्रसाद कोसरिया नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखा है कि मुखबिर सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर संदेही को तलब किया जो उपस्थित आये जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मीप्रसाद कोसरिया पिता श्री सरजू प्रसाद कोसरिया उम्र 24 साल साकिन पिलवापाली का निवासी होना बताया व अपने घर से एक पांच लीटर वाली प्लास्टिक के पीले रंग की जरकीन मे 05 लीटर एवं एक पांच लीटर वाली प्लास्टिक के पीले रंग की जरकीन मे 03 लीटर भरी हुई हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 08 लीटर कीमती 1600 रूपये । को निकाल कर पेश कि जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । यह सम्पूर्ण कार्यवाही * निरीक्षक कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी थाना बसना* , के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक क्रमांक अवधराम गोयल, महिला प्रधान आरक्षक 85 चंचल बंसवार एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।

Back to top button
error: Content is protected !!