सीधी भर्ती: सहायक शिक्षक के 37 पदों पर आवेदन आमंत्रित

स्कूल शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों के पास सहायक शिक्षक के नियमित पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा सूरजपुर द्वारा सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। अर्हताधारी अभ्यर्थी नीचे दिए विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़े और अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास सूरजपुर , जिला सूरजपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022 – 01 – 00160 दिनांक 20.05.2022 द्वारा सहमति एवं सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 13 – 19 / 2012 / आ. प्र. / 1 – 3 नवा रायपुर दिनांक 27.06.2022 द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनके योग्यता अनुसार जिले में सीधे भर्ती के रिक्त पदों के विरुद्ध रिक्त पदों में भर्ती हेतु स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप तथा सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 13 – 19 नवा रायपुर दिनांक 20.02.2014 के तहत जिला सूरजपुर के विभिन्न रिक्त पदों में भर्ती हेतु सूरजपुर जिले के स्थानीय विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों से योग्यतानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
पद का नाम – सहायक शिक्षक
कुलपद – 37
वेतनमान – 25300 – 80500
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – उच्चतर माध्यमिक अथवा उसके समकक्ष उत्तीर्ण होने चाहिए।
आवेदन की तिथियां-
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 08.09 2022 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि – 19.09.2022 तक
आवेदन भेजने का पता – कार्यालय सहायक आयुक्त कक्ष क्रमांक G – 3 संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर छत्तीसगढ़