देश-विदेश

काम की खबर: यहां रसोई गैस और पेट्रोल खरीदने पर मिल रहा 50% तक का कैशबैक

नेशनल डेस्क। यदि आप भी रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। वैसे तो अमेजन और पेटीएम पर भी कई बार कैशबैक ऑफर मिलता है लेकिन अब भारत में एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च हो गया है जो कि जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और रसोई गैस सिलेंडर पर 50 फीसदी तक का कैशबैक दे रहा है। आइए जानते हैं इस एप के बारे में… 

सबसे पहले आपको बता दें कि इस एप का नाम फ्यूल (fyool) है और इसे दिल्ली के आंत्रप्योनर रौनक शर्मा ने तैयार किया है। fyool एप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की साइज 9.7 एमबी है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ्यूल एप को डाउनलोड करने पर पहले पांच सौ यूजर्स को 100 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। 

न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इसकी लॉन्चिंग पर फाउंडर रौनक शर्मा ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि फ्यूल एप पूरी तरह से मेक इन इंडिया एप है। हमारा उद्देश्य आम आदमी तक कैशबैक के फायदों को पहुंचाना है। हम मध्यम वर्गीय लोगों पर बोझ को कम करना चाहते हैं। बाजार में ऐसे ढेर सारे एप्स हैं जो कैशबैक प्रदान करते हैं जिन्हें ब्रांडेड आउटलेट्स और शॉपिंग मॉल में भुनाया जा सकता है। हालांकि, हमने इस एप को सामान्य मध्यम वर्ग के व्यक्ति, टूव्हीलर्स यूजर्स तक पहुंचाने के लिए बनाया है, जिन्हें दैनिक आधार पर तेल आदि खरीदने की आवश्यकता रहती है। हम चाहते हैं कि गृहिणियों को भी किराने की वस्तुओं के लिए कैशबैक का उपयोग करके फायदा हो।’

फ्यूल एप सही मायने में एक कैशबैक एप्लीकेशन है, जिसमें आपको अपने पेट्रोल डीजल इत्यादि का बिल अपलोड करना है और इसकी साथ ही आपके अकाउंट में फ्यूल मनी ट्रांसफर हो जाता है। अब आप फ्यूल मनी की सहायता से एप में बने स्टोर से अपनी मन पसंद की वस्तुएं भी खरीद सकते हैं। फ्यूल एप के स्टोर में कई जाने माने ब्रांड्स के प्रोडक्ट, ग्रॉसरी आदि उपलब्ध है, जिसको कि फ्यूल मनी से खरीदा जा सकता है।

आपको बस एप से बिल की एक तस्वीर क्लिक करना होगा और इसे एप पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद एप ऑटोमैटिक तौर पर तेल आदि के पैसे पर 50 फीसदी कैशबैक देता है जिसे किसी भी चीज पर खर्च किया जा सकता है जैसे, घर का आम उपयोग का सामान, किराने का सामान, आदि। वर्तमान में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, शराब और रसोई गैस के खर्च को कैशबैक ऑफर्स के लिए शामिल किया गया है।

 

Back to top button