देश-विदेश

पीएम मोदी ने भरी उड़ान, पिछले 45 सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री कर रहे पोलैंड की यात्रा

PM Modi emplanes for Visit Poland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के वारसॉ के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी पोलैंड की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर होंगे। पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है। पीएम मोदी पोलैंड के साथ-साथ यूक्रेन की यात्रा पर भी रवाना हुए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर पोलैंड और यूक्रेन के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पौलेंड दौरे पर रहेंगे और इसके बाद वह 23 अगस्त को युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। उनकी इस यात्रा की आधिकारिक जानकारी देते हुए ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ ने एक पत्र जारी किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!