पिथौरा
पिथौरा: विश्वकर्मा जयंती में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए व्यक्ति को अश्लील गलौच कर किया मार पिट मामला दर्ज

पिथौरा: दुर्गेश सिन्हा ने पिथौरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम बल्दीडीह निवासी है वह दिनांक 17.09.2022 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर खेल मैदान पिथौरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिये भाई गुलशन सिन्हा के साथ आया था कार्यक्रम समाप्त होने पश्चात् घर जाने के लिये अपने दोस्त बंटी के साथ दिनांक 18.09.2022 के करीबन 3 बजे बाहर निकला तो बार चौक के पास पहुंचा था
कि पीछे से मनबोध यादव अन्य साथियों के साथ आकर मुझे मां बहन की अश्लील गालियां देकर जान सहित मारने पिटने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट करने से मेरे सिर के पीछे एवं बांया हाथ के कोहनी के पास चोट लगकर खून निकला है जमीन में पटक कर लात घुसा से मारपीट कर रहा था।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।