बसना: जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 17/01/2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बडेसाजापाली के आम गली में कुछ लोग रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम बडेसाजापाली रवाना हुए जहाँ ग्राम बडेसाजापाली पहुंच कर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर काट पत्ती नामक जुआ 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दो जुआडियों को पकडे
जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. खोजन खुंटे पिता धनऊ खुंटे उम्र 38 वर्ष सुखापाली थाना सरायपाली जिला महासमुन्द 2. हरिशंकर भारद्वाज पिता मोतीलाल भारद्वाज उम्र 37 वर्ष ग्राम मोंहदा थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0का निवासी होना बताये एवं जुआ खेलना स्वीकार किये।
जिनके पास एवं फड से एक सफेद रंग की बोरी 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 12300 रूपये (बारह हजार तीन सौ रूपये) मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा में लिया गया। एवं आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से विधिवत आरोप बताकर गिरफ्तार किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 13-LHY जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया है ।