बसना

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम एवं रायपुर MMI नारायणा सुपरस्पेशलिट के बीच करार

अब रायपुर की पूरी फेसेलिटी बसना अंचल के लोगों को आसानी से मिल सकेगी,बिस्तर से शुरुआत की गई हॉस्पिटल अब 100 बिस्तर की सुविधा के साथ तैयार,बसना अंचल के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी अग्रवाल नर्सिंग होम

बसना/महासमुंद।आज हमारा राज्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है फिर भी राज्य के अधिक जिलों में लोगों को विशेषज्ञ परामर्श के लिए रायपुर जाना पड़ता है इस कमी को पूरा करने के लिए एनएच एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर द्वारा अग्रवाल नर्सिंग होम के सहयोग से बसना में प्रत्येक माह विशेष परामर्श लेने की सुविधा प्रारंभ हो रही है।

जिसमें एन एच एम एम आई के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रत्येक सप्ताह अपनी सेवाएं बसना में प्रदान करेंगे अग्रवाल नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ एनके अग्रवाल ने बताया कि हम बसना में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों के लिए महानगरों के बड़ेअस्पतालों के लिए भटकना नहीं पड़ता क्योंकि एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर में सभी प्रकार की बीमारी का अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किफायती दर में इलाज होता है और अब बसना के लोगों को अग्रवाल नर्सिंग होम में हृदय रोग किडनी रोग कैंसर रोग पेट में लीवर की बीमारी मधुमेह हमने बीमारियों पर प्रत्येक माह में प्रथम द्वितीय तृतीय शनिवार को शनिवार नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा जिसके लिए मरीज अग्रिम पंजीयन करवा कर परामर्श समय निश्चित कर सकते हैं

अग्रवाल नर्सिंग होम में आयोजित प्रेसवार्ता में विशेष बरामद करने की लांचिंग की गई उपरोक्त कार्यक्रम में एन एच एम आई हॉस्पिटल के क्लीनिक गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ राजेंद्र गनिया वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पाड़ा वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील धर्मानी पेट लीवर अनुपम अग्रवाल अनुपम महापात्रा एवं अग्रवाल अग्रवाल नरसिंह होम के डायरेक्टर डॉ एनके अग्रवाल डॉरीता अग्रवाल डॉ अभिषेक अग्रवाल ,डॉ खुशबू अग्रवाल ,डॉ अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Back to top button