कंचनपुर में रामायण का हुआ भब्य आयोजन सरपंच संघ के सचिव राजेश साव ने दी जानकारी

महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में हर महीने कुछ न कुछ भक्ति भाव का कार्यक्रम का आयोजन रखा जाता है , कंचनपुर गाव कहने से महासमुंद जिले हर कोई जानता है कि श्रद्धालुओं का गाव हैं यहाँ नवम्बर से लेकर जून के माह तक कुछ न कुछ भक्ति भाव संबंधित कार्यक्रम का आयोजन रखा जाता है.
सरपंच राजेश साव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर में नवम्बर , दिसम्बर के माह में राषपूर्णिमा का आयोजन रखा जाता है जिसमे समस्त ग्रामीणों द्वारा राषपूर्णिमा के कार्यक्रम की तैयारी करने में लगभग महीने दिन लग जाता है , गाँव की साफ सफाई , छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी , डांस प्रतियोगिता , झांकी , मिना बाजार , कबड्डी , हंडी फोड़ , आदि इस कार्यक्रम में सामिल रहता है , राषपूर्णिमा में श्री राधाकृष्ण का मूर्ति स्थापना कर सुबह 6बजे तथा शाम 7 बजे दूर -दूर से श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के आरती पूजा अर्चना किया जाता है और इसी तरह लगातार 4 दिन तक चलता है और रात में रंगारंग कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी नाटक का कार्यक्रम भी रहता है , कंचनपुर में आयोजित कार्यक्रम को देखने तथा श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना करने छत्तीसगढ़ के कोरबा , चापा , बिलासपुर , रायपुर , धमतरी , ओडिशा , बरगढ़ , नुआपाड़ा ,आदि क्षेत्र के लोग बहुत ही उत्साहित होकर यहां आते है , तथा अंतिम पाँचवा दिन श्री राधाकृष्ण जी के स्थान के चारो तरफ 365 दिप जलाया जाता है लोगो का कहना है कि एक वर्ष में 365 दिन होते तो हम सभी एक दिन लोगो के अच्छे स्वास्थ्य , जीवन , दुःख दण्ड को दूर भगाने के लिए यह दीप जलाते है और भगवान की कृपा से हमारे ग्रामवासी सब कुशल मंगल रहते है । उसके बाद छत्तीसगढ़ के जो परम्परा में चलते आ रहे है हरेली , पुसपुन्नी , दीपावली हर पर्व पर कुछ न कुछ कार्यक्रम होता रहता है अभी जून के माह में रामायण का आयोजन रखा गया है आज अंतिम दिन है रामायण में भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन मे घटित घटनाओं को रामायण गायन के माध्यम में लोगो को सुनाया जाता है , लोगों के चेहरे खुशियों से खिल उठता है ।
ग्रामीण जन संगीत के साथ नाचते -झूमते रहते है इस वर्ष रामायण मानस गायन में आये (1)श्री राम जानकी मानस परिवार -रायगढ़ (रागिनी चौहान) (2)खोल बाहरा दास मानस मण्डली टाटा बिलासपुर (3) रजनी मानस मंडली माधोपाली सारंगढ़ (4) मीरा नागवंशी ठाकुर मानस परिवार -पारागांव तुरतुरिया धाम जिला बलौदाबाजार (5) जय बजरंग मानस मंडली उतेकेल (कंचनपुर) (6) चारी भाटा मानस मंडली ओडिसा के पार्टी पार्टी ने आकर अपना अपना कार्यक्रम कला का प्रदर्शन दिखाए , रामायण मानस गायन कार्यक्रम के आयोजक समिति गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल , सचिव सीताराम पटेल , हरिलाल सिदार , पूर्व सरपंच करमसिंग साव , राधेश्याम पटेल , काशीराम पटेल ,ग्राम पंचायत सरपंच राजेश साव , पंचगण हीराबाई फगुलाल रात्रे , तेजराम पटेल , मोहन पटेल , बंशी पटेल , खगेश्वर पटेल ,श्रवण पटेल , पुनितलाल साहू , हेमकुमार पटेल , अरुण पटेल , सनत पटेल रंजिलाल पटेल , मुन्ना पटेल , चन्द्रमणि पटेल , रामचरण पटेल , केतन पटेल , गिरधर पटेल हरीश पटेल, मनीष सिदार , बीरेंद्र सिदार , चैनसिंग सिदार , सागर पटेल , हेमराज सिदार , कोटवार रोहित चौहान , हेमकुमार चौहान , पलेस्वर यादव , पंचानंद सिदार , ताराराम साव , दशरथ सिदार , उमाशंकर , टिकेलाल पटेल , दिनेश पटेल , सुमित पटेल , बासुदेव पटेल , हरिचंद्र पटेल सोहन सिदार , लखनपटेल , हराधन पटेल , सिरसोधन पटेल , रामप्रसाद पटेल सेतराम पटेल , घासीराम पटेल , रोहित पटेल , तेजलाल पटेल पदमन सिदार ,बरुन साहू , कृपाराम पटेल एवं सभी ग्रामवासी के द्वारा बहुत ही रोमांचक सफल आयोजन रहा । जनपद पंचायत पिथौरा सरपंच संघ के सचिव राजेश साव ने इस प्रकार के भक्तिभाव की सफल आयोजन करने पर सभी ग्रामवासियों को आभार ब्यक्त किया.।