पिथौरा

पिथौरा: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलाने के नाम 20 लाख रुपए की ठगी, 420 के तहत मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर भेजा है.

आरोपी विराट रामकर (35) पिता हरीलाल रामकर परसागुड़ा थाना भनपुरी जिला बस्तर का रहने वाला है. शिकायतकर्ता ग्राम कंवरपाली थाना सिंघोडा निवासी डोलचंद पटेल पिता सीताराम पटेल निवासी ने मामले की शिकायत थाने में की थी. मिडिया रिपोट्स के अनुसार उन्होंने बताया, पूरी कहानी होटल उड़केस्टल में रची गई. सरायपाली विधानसभा से कांग्रेस से विधायक की टिकट दिलाने के नाम पर आरोपी ने दो खेप में 20 लाख रुपए की ठगी की है.

विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर पहली बार में 5 लाख रुपए पिथौरा के गाठी ढाबा में और दूसरी बार 15 लाख रुपए होटल उडकेस्टल रायपुर में लिया गया. यश देवांगन के संपर्क में आने के बाद डोलचंद ने विराट रामकर को रकम दिया था. पिथौरा पुलिस ने विराट के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Back to top button
error: Content is protected !!