महासमुंद
वार्ड क्रमांक 10 नगरपालिका सरायपाली कन्टेनमेंट जोन से हुए मुक्त

महासमुंद 18 अगस्त.कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने वार्ड क्रमांक 10 नगरपालिका सरायपाली को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया हैं। कोविड-19 पाॅजिटिव मिलने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। घोषित कन्टेनमेंट ज़ोन में विगत14 दिनों से सतत निगरानी पश्चात कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है । उक्त वार्ड को कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश कल देर रात जारी कर दिए हैं।