देश-विदेश

जाने उत्तराखंड की 5 सीटों का एग्जिट पोल, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी मिल रही सीटें

देश में लोकसभा चुनाव में 7 फेज की वोटिंग हो चुकी है. यानी कि देश में आम चुनाव संपन्न हो चुका है. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी बीच उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल आ गया है. उत्तराखंड में पांच सीटें हैं. न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के मुताबिक, बीजेपी को 05 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीटें नहीं मिल रही हैं.

मिडिया रिपोट्उस के अनुसार त्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें– टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार हैं. 2019 लोकसभा चुनाव उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया था.

बता दें कि 2019 के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा की झोली में ही गिरने का अनुमान लगाया था, जो सटीक साबित हुआ. हालांकि कुछ एग्जिट पोल में 4 सीटें भाजपा को मिलने का अनुमान भी लगाया गया था.

गौरतलब है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने हरिद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत और बसपा ने जमील अहमद को टिकट दिया है. अनिल बलूनी बीजेपी से गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है.

बीजेपी ने अल्मोड़ा से अजय टम्टा को, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी को टिकट दिया है.

लोकसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल

एग्जिट पोल भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
रिपब्लिक-सी वोटर 287 128 127
एबीपी नील्सन 287 127 128
इंडिया टीवी एग्जिट 300 120 122
आजतक 339-365 77-107 69-95
Back to top button