ट्रेक्टर ट्राली के नीचे बने चेम्बर में छिपाकर कर उत्तरप्रदेश के एक आरोपी के कब्जे से 12,97,600 रूपये की 64.880 किलो ग्राम गांजा जप्त

तुमगांव: दिनांक 16/03/2024 को मुखबिर सूचना पर से एक व्यक्ति एक बिना नंबर का नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर के ट्राली के नीचे गुप्त रूप से चेंबर बनाकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा झलप की ओर से रायपुर की तरफ जा रहा था जिसे तुमगांव पुलिस द्वारा ओवरब्रिज बाईपास NH 53 में पकडा गया।
ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविंद कुमार त्रिवेदी पिता दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 02 माधवपुर सितला मोहनी स्वामी इंटर कालेज गोविंद के पास थाना गदागंज जिला रायबरेली उत्तरप्रदेश का होना बताया। ट्रेक्टर की ट्राली का बारीकी से निरीक्षण करने पर ट्राली के अंदर गुप्त चैंबर बना हुआ मिला।
कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गांजा तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। एवम ट्राली की तलाशी लेने पर चेम्बर के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ छोटे बडे 28 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 64.880 किलो ग्राम किमती 12,97,600 रूपये जुमला एवम परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर मय ट्राली कीमती 3,50,000 रूपये जुमला किमती 16,52,600 रूपये मिलने पर विधिवत जप्त किया गया एवम आरोपी के विरूद्ध थाना तुमगांव मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के प्रावधानो के तहत अपराध क्रमांक 54/2024 पंजीबद्ध किया गया व आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।।
नाम आरोपी- अरविंद कुमार त्रिवेदी पिता दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 02 माधवपुर सितला मोहनी स्वामी इंटर कालेज गोविंद के पास थाना गदागंज जिला रायबरेली उत्तरप्रदेश
जप्त संपत्ति
01- 28 पैकेट नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 64.880 किलोग्राम कीमती 1297600 रूपये,
02- घटना मे प्रयुक्त एक बिना नंबर नीला रंग का स्वराज ट्रेक्टर एवं एक दो चक्का बिना नंबर ट्राली कीमती करीब 3,50,000 रूपये
03- 01 नग रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये, कुल जूमला कीमती 16,52,600 रूपये।