बसना

बसना सेवा केंद्र में सकारात्मक परिवर्तन द्वारा नारी सशक्तिकरण

बसना: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बसना में सशक्तिकरण के लिए परमात्मा शिव द्वारा सकारात्मक परिवर्तन विषय पर महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें महिलाओं ने बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ की प्रज्वलंकर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भारती अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) वही डॉक्टर देव ज्योति जी एवं वृंदावति की पांडे जी( जिला पंचायत सदस्य )और राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी रहे इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी ने कहा की मातृ देवो भव हमारे देश में जितने भी महापुरुष हुए उन सबको आगे बढ़ाने में महिला ही थी कभी मां बनकर तो कभी पत्नी बनकर तो कहा कि हमें जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है तो परिवर्तन तीन बातों में लाने के लिए कहा पहले अपने विचारों को शुद्ध श्रेष्ठ बनाएं सकारात्मक रखें दूसरा दृष्टिकोण को बदलें सकारात्मक दृष्टिकोण हो एवं तीसरा कहां अपनी भावनाओं को भी शुद्ध पवित्र बनाएं भावनाओं में भी सकारात्मक्ता लाने पर जोर दिया। अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात श्रीफल और शॉल पहनकर सम्मानित किया गया ओम शांति

Back to top button